Total Pageviews

Wednesday, August 14, 2013

सुप्रभात मित्रों
सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ, अँग्रेज़ों के देश छोड़ जाने की प्रसन्नता है परंतु देश अभी बाकी है भ्रष्ट नेताओं से आज़ाद होना, आज़ादी अभी बाकी है भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों से अधिकारियों से | संपूर्ण आज़ादी अभी शेष है। संपूर्ण आज़ाद हम उस दिन होंगे जिस दिन देश के हर नागरिक को ये अहसास होगा कि उसे देश ने बहुत कुछ दिया है। आज हर नागरिक भूखा है सुख समृद्धि को पाने के लिए। उसे ये लगता है कि सुख समृद्धि सिस्टम में चलकर नहीं मिलेगी, बेईमानी की राह पर वह जल्दी धन कमाकर सुख प्राप्त कर सकता है। १५ अगस्त १९४७ को अँग्रेज़ों के जाने के बाद शायद ग़लती से हमने यह सीख लिया है। हम असल आजाद उस दिन होंगे जब स्वतंत्रता दिवस स्कूलों के प्रांगण में नहीं बल्कि घरों में मनाया जाएगा ठीक दीवाली  तर्ज़ पर। धन्यवाद - प्रियदर्शन शास्त्री 

No comments:

Post a Comment