हमारे देश में जितने भी ओरगेनाइजेशंस हैं चाहे सरकारी हो या प्राइवेट उनमें कार्यरत कर्मचारी की कोई भी अकौन्टेबिलिटी नहीं होती है | कल एक सज्जन एक बैंक कर्मचारी से किसी मुद्दे पर बहस कर रहे थे। बैंक कर्मी का कहना था कि वह ज़िम्मेदार नहीं है। हम वहाँ खड़े थे हमने पूछा कि फिर कौन ज़िम्मेदार है ? तो वह बोला मैनेजर साहब से बात करो। मेनेज़र साहब से मिले वह बोले वे भी ज़िम्मेदार नहीं है | हमसे रहा न गया। हम से रहा न गया। हमने पूछ ही लिया- आपको चाय कौन पिलाता है। मैनेजर साहब बोले- वो सामने लारी वाला। हमने पीड़ित सज्जन से कहा कि जाओ वो लारी वाला जिम्मेदार वहाँ जाओ। मेरी बात सुन मैनेजर साहब बोले कि भाई सारा काम कम्प्यूटर से होता है इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते। मिस्टेक लिए कंप्यूटर जिम्मेदार है। हमने सज्जन को बिलगेट्स का पता दिया और कहा कि भाई वहाँ जाओ उसी ने कम्प्यूटर बनाये हैं। अब आप ही बताइए ये हाल है.………
No comments:
Post a Comment