प्रिय मित्रों,
वर्ष 2012 जाने वाला है तथा नूतन वर्ष 2013 आने वाला है। अतः आने वाले वर्ष की सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ। वर्ष 2012 में हमें बहुत कुछ देखने को मिला परन्तु अंत कुछ ठीक नहीं रहा। हम अपने देश को भारतमाता मानते हैं उसी माता की गोद में एक बालिका का दुखद अंत, सम्पूर्ण देश वासियों के लिए शर्मनाक रहा है। भगवान से प्रार्थना है कि आइन्दा बरस में ऐसी कोई दुखद घटना न हो। सभी को एक बार फिर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आपका
प्रियदर्शन शास्त्री

No comments:
Post a Comment