Total Pageviews

Saturday, October 6, 2012

रॉबर्ट वाड्रा

     रॉबर्ट वाड्रा कुछ समय पहले तक देश में एक गुमनाम व्यक्तित्व, पहचान केवल प्रियंका के पति। रॉबर्ट वाड्रा का जन्म उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद शहर में सन १९६९ में हुआ था। पिता का नाम राजेंद्र वाड्रा तथा माता का नाम मौरीन (Maureen) है। राजेंद्र भारतीय हैं जबकि माता स्काटिश है। राजेन्द्र की दो संताने पुत्री मिशेल की मृत्यु अप्रैल 2001 में कार एक्सीडेंट हो गई थी जबकि पुत्र रिचर्ड ने 2003 में आत्महत्या कर ली थी ( Another tragedy in Vadra familyThe Times of India, 20 September 2003.)। वाड्रा परिवार मूल रूप से सियालकोट (अब पाकिस्तान में है) से है। विभाजन के समय भारत आ गया था। मुरादाबाद शहर में इस परिवार का लकड़ी एवम् पीतल के हेंडीक्रॉफ़्ट आइटम का व्यापार रहा है। राजेंद्र वाड्रा अपने पुत्र राबर्ट एवम् प्रियंका के विवाह से नाखुश थे। ४ अप्रैल २००९ को उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। ( Priyanka’s father-in-law found dead in guesthouseIndian Express, Apr 04 2009.) । मृत्यु का कारन हार्ट अटेक भी कहा गया था। इससे पूर्व रॉबर्ट वाड्रा ने एक पब्लिक नोटिस के ज़रिए अपने आपको अपने पिता एवम् भाई से अलग कर लिया था | ये था एक अतिसूक्ष्म परिचय। 
      यहाँ एक सवाल उठता है कि जब आप किसी बड़े परिवार के हिस्सा बनते हो, खासकर किसी राजनितिक परिवार से जिसके हाथ में आज देश की सत्ता है तब आपका अपना  निजी जीवन समाप्त हो जाता है देश की जनता को आपके सम्पूर्ण जीवन को जानने का अधिकार है, ऐसे में ये लुका छिपी का खेल आज तक कैसे हुआ? एक सवाल और है कि क्या किसी को अचानक देश के पटल पर उभर कर राजनीति में आने का अधिकार है ? अगर यह चलन चल गया तो हर कोई कहीं से भी राजनीति में आ कर देश की सत्ता को हथिया सकता है ?  
(All informations about Robert's life are based on as available in different internet links. Writer dose not claim trueness of the informations) 

No comments:

Post a Comment