स्वतंत्रता दिवस की सभी मित्रों को हार्दिक शुभ कामनाएँ | ६५ वर्ष पूर्व १५ अगस्त सन् १९४७ को अँग्रेज़ हमारे देश की शासन व्यवस्था हम भारतवासियों को सुपुर्द कर चले गए थे | आज के दिन हम राजनैतिक दृष्टि से आज़ाद हो गए थे | हम अब स्वतंत्र थे अपना संविधान एवम् शासन व्यवस्था लागू करने के लिए, हम आज़ाद थे अपनी राजनीति स्थापित करने के लिए, अब हमारे सामने शासन का विकल्प था इसलिए हमने ब्रिटिश शासन को नकार कर अपना लोकतंत्र स्थापित किया | परंतु याद रखिए हम अभी सिर्फ़ राजनैतिक दृष्टि से ही आज़ाद हुए हैं | अभी हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना बाक़ी है, अभी हमें भ्रष्टाचार से आज़ाद होना बाकी है, अव्यवस्था एवं अराजकता से मुक्त होना शेष है | आज हम 'इंडिया" में जी रहे हैं | अभी 'भारत' आज़ाद होना बाकी है | धन्यवाद | -Priyadarshan Shastri

No comments:
Post a Comment