Total Pageviews

Wednesday, July 18, 2012

जनता की ईमानदारी

राजस्थान सरकार ने निकोटिन युक्त सभी प्रकार के पान मसाले तथा गुटखों पर प्रतिबंध लगा दिया है | इनको बेचना तथा खाना दोनों प्रतिबंधित रहेंगे | सरकार ने ये एक अच्छा क़दम उठाया है | अब बारी जनता की ईमानदारी की है विशेषकर तब जब हम भ्रष्टाचार या अन्य मुद्दों पर सरकार की बुराई बढ़-चढ़ कर करते हैं | जनता को हक़ है | पर क्या जो लोग पान मसाले एवम् गुटखे का सेवन करते हैं वे अपनी ईमानदारी का परिचय देंगे ? देखना ये है कि वे चुपके चुपके गुटखे बेचने वालों का साथ देते हैं या सरकार का ? अगर ये लोग गुटखे की कालाबाज़ारी करने वालो का साथ देते हैं तो आज से इनको कोई हक़ नहीं होगा कि जिस श्रीमुख से ये गुटखा खाते हैं उसी मुख से सरकार के खिलाफ एक भी शब्द बोले | धन्यवाद |

No comments:

Post a Comment