Total Pageviews

Thursday, June 14, 2012

जनता से कुछ सवाल-


             डॉ. मनमोहन सिह एवम् प्रणव मुखर्जी की सरकार को चलाने तथा महँगाई को लेकर देश में छवि अच्छी नहीं रही है ऐसे में कांग्रेस द्वारा उनकी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी के लिए आगे लाना राष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस पहुँचाना है | भारत एक गरिमापूर्ण राष्ट्र है यहाँ की जनता एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को राष्ट्रपति पद पर आसीन देखना चाहती है | आज मनमोहन सिंह एवम् मुखर्जी के पास देश को देने के लिए कुछ भी नहीं है | पार्टी एवम् मंत्री पद पर रहते हुए राजनीतिक दृष्टि से छ्क्के-पंजे कर लेना अलग बात है | दोनों को पद तथा पार्टी से ज़रा अलग कर के देखिए आपको एक जमाने के कांग्रेस के कद्दावर नेता नटवर सिंग तथा नारायणदत्त तिवारी जी नज़र आ जाएँगे, आजकल देश के किस कोने में हैं पता ही नहीं है | क्या ऐसे नेता को राष्ट्रपति होना चाहिए | अरे ! राष्ट्रपति तो ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसे देख कर जनता घर बैठ कर भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करे न कि अपराधी (मनमोहन, मुखर्जी दोनों कई घोटालों के लिए उत्तरदायी हैं)| धन्यवाद | 

No comments:

Post a Comment