हम में से कितने लोग स्टीव जोब्स को जानते हैं? बहुत कम. यह अक्सर होता है. विश्व में ऐसे कई लोग हैं जिनके बहुमूल्य योगदान ने हमारे जीने के अंदाज़ को ही बदल डाला है. स्टीव जोब्स भी उन्ही में से एक थे. उनके द्वारा आविष्कृत तकनीक एवम वस्तुओं ने दुनिया को उसकी मुट्ठी में समेट दिया है. प्रायः ऐसा होता है कि अविष्कार, अविष्कारक से बहुत आगे निकल जाता है. लोग रोजाना अपने जीवन में कई वस्तुएं उपयोग में लेते हैं परन्तु उनको किसने बनाया इसे जानने की वे जरा भी आवश्यकता नहीं समझते हैं. मेरा मानना है कि हमें ऐसे सभी लोगों का अहसानमंद होना चाहिए तथा उनको धन्यवाद देना चाहिए.
No comments:
Post a Comment